बिहार के मानचित्र पर अंकित एक ऐसा जिला जिसने सहित्य, संस्कृति ओर शैक्षणिक दृष्टिकोण के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना खास जगह बनया है इन्ही में से एक हैं आसिफ खान… जो 20साल पहले मुंबई की मायानगरी की ओर बढ़े थे…. आंखों में सपने थे.. जुनून था और लगन भी…… यही कारण है कि इंडस्ट्री के कई फिल्मों में पर्दे के पीछे के टेक्निकल कार्यों को निभाते हुए य़े प्रोड्यूसर बन गये….. काम इतना अच्छा किया की लगभग सभी स्टार के दिलों में अपना नाम अंकित कर दिया…. प्रोड्यूसर आसिफ खान का सपना था कि अपनी मिट्टी यानी सारण में भी एक फिल्म का निर्माण हो.. सो अपनी खास लोगों के टीम के साथ आज इन्होने अपने सपने की नींव रख दी. गैंग्स ऑफ सारण डिस्ट्रिक्ट… जी हा यह इसी फिल्म का नाम है जिसका मुहूर्त आज मढ़ौरा के पोझी भूआल पुर गांव में संपन्न हुआ.. मुंबई से आयी डेडीकेटेड टीम में मुख्यतः कैब फिल्म के फाउंडर नाहिद कमाल खान, अनिल सक्सेना, डाइरेक्टर कृष एंड्रू, एक्टर जाकिर खान सहित कई कलाकरों ने इस मुहूर्त में शामिल होकर सारण को गौरवान्वित किया है॥ फिल्म के प्रोडूसर आशिफ खान जो की पोझी भुआलपुर के ही रहने वाले हैं ,उन्होने बताया है कि यह फिल्म एक दशक पहले सारण में हुई आपराधिक घटनाओं, तत्कालीन संस्कृति ,विधि ब्यवस्था व् प्रशाशन की सक्रियता को बड़े परदे पर चित्रित करेगी। कलाकार चयन के बाद फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा.. मुहूर्त कार्यक्रम के समन्वयक असगर अली सहित एक्टर जाकिर खान ने पत्रकारों से बात- चित में बताया है की इस मुहूर्त में कई और फिल्मो के डायरेक्टर और प्रोडूसर शामिल हुए हैं उन्होंने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि इस फिल्म में प्रशाशन और पत्रकारिता की सकारात्मक गतिविधियों को मुख्य विषय बनाया गया है। आपको बता दें कि लेखक निर्देशक अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में सारण पर बन रही फिल्म गैंग्स ऑफ सारण डिस्ट्रिक के लिए जिला में कयी महीने पहले से ही रिसर्च टीम कार्य कर रही है..स्टोरी लेखन के संदर्भ में अनिल सक्सेना ने पत्रकारों से बात चित में बताया कि किसी भी स्टोरी को लिखने से पहले रिसर्च जरूरी होता है तभी उस समय के तत्कालीन सस्कृति और विधि व्यवस्था को चित्रित किया जा सकता है….. ज्ञात हो की ये सारण के पृष्टपटल पे बनाने वाली पहली फिल्म होगी जिसके प्रोडूसर सारण के ही आशिफ खान होंगे। ये सारण और सारणवासियो के लिए गर्व की बात है ।.. अब देखना यह है कि फिल्म गैंग्स ऑफ सारण डिस्ट्रिक बॉक्स ऑफीस पर क्या कमाल दिखाती है.. आज के हलचल में इतना हीं आप देखते रहे टी डी न्यूज़