पटना के पाश इलाके के एक अपार्टमेंट में शनिवार की शाम अचानक पुलिस का छापा पड़ा तो आसपास रहने वाले हैरान हो गए। पुलिस को यहां कुछ अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में पुलिस ने चार लड़कियों और तीन लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि कमरे में शराब का भी पूरा इंतजाम था। छापेमारी के तुरंत बाद पुलिस सभी को लेकर हवाई अड्डा थाने में चली गई। इसके थोड़ी ही देर बाद पटना के एसएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों सहित कई बड़े अधिकारी थाने में पहुंचे। कई अफसरों के थाने में पहुंचने से इस बात की चर्चा है कि मामला हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस अधिकारियों ने अभी इस मामले में कुछ भी बताने से मना कर दिया है। हालांकि, थाने में एसएसपी के अलावा एएसपी और कई अन्य अफसर भी पहुंच चुके थे। पुलिस अफसर पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही हैं। इस घटनाक्रम को लेकर शराब पार्टी और देह व्यापार जैसी चर्चाएं तेज रहीं, लेकिन वहां वाकई में हो क्या रहा था, यह पुलिस के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
सूत्रों की मानें तो पकड़े गए लोगों ने दावा किया है कि वे लोग किसी छोटे बच्चे के जन्मदिन पर वहां इकट्ठा हुए थे। सभी लोग अपने तरीके से इस खुशी के मौके का आनंद ले रहे थे। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई। ऐसी भी चर्चा है कि इसी अपार्टमेंट में रहने वाले किसी शख्स ने पुलिस को खबर दी थी। पुलिस लगातार पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर सच्चाई जानने की कोशिश में जुटी है।