By Aryan kumar


CSIR notification in NTA website
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनडीए द्वारा सीएसआइआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 csir.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में बहुत जल्दी जारी किया जाएगा।इस बार सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम कंप्यूटर अवेयरनेस सीबीटी मोड में 6 से 8 जून 2023 तक आयोजित की गई थी जिसमें ऑल इंडिया से 178 शहरों में फैले 426 परीक्षा केंद्रों में 2,74,027 आवेदक परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें आंसर की 14 जून को जारी किया गया था।यह परीक्षा जेआरएफ जूनियर रिसर्च फैलोशिप और लेक्चररोशिप और दोनों के लिए उम्मीदवार शामिल हो सकते थे सीएसआईआर का रिजल्ट देखने के लिए आवेदकों को अपना पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करना होता है।


CSIR result format in csir.nta.in
इस बार सीएसआइआर यूजीसी नेट का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है, चुकी एग्जाम को 1 महीने हो चुके हैं तो इस सप्ताह यूजीसी सीएसआइआर नेट का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। सीएसआईआर नेट रिजल्ट को लेकर सीएसआईआर और एनडीए साथ मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं।
यह है सीएसआईआर यूजीसी नेट के एक्सपेक्टेड कट ऑफ यह कटऑफ पिछले साल को एनालाइज करके बनाया गया है।
CSIR NET 2023 Junior reserch fellowship expected cut-off


CSIR NET 2023 Assistant professor expected cut off


रेगुलर अपडेट के लिए आप CSIR.nta.nic.in का वेबसाइट चेक करते रहे।