क्या छिपा रही है NCB ,आखिर क्यों नहीं मिली आर्यन को अब तक जमानत ? जानिये पूरी बात

0
191

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इस समय ड्रग्स केस में मुंबई के आर्थर रोड में बंद है । मुंबई क्रूज ड्रग मामले में आर्यन भी मुख्य आरोपी है । उनकी जमानत को ले कर शाहरुख़ हर संभव कोशिश कर रहे हैं परन्तु हर बार उन्हें निराशा ही मिल रही है । आर्यन के जमानत अर्जी को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों पहले ही खारिज कर चुके हैं. जिसके बाद जमानत याचिका अब बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गई है । बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन के जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी ।

सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट के सूचि में 57 वे नंबर पर है जबकि सह आरोपी अरबाज मर्चेंट के जमानत याचिका 64 वे नंबर पर है । इन दोनों केशों पर संभवतः आज सुनवाई होगी । गौरतलब है की 20 अक्टूबर को विशेष कोर्ट ने आर्यन के जमानत याचिका को ख़तम कर दिया था जिसके बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका किया था ।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सूत्रों के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि जमानत पर सुनवाई से पहले एनसीबी के वकील वो दोनों एफिडेविट जो सोमवार को सेशंस कोर्ट में दाखिल की गई थी उसे हाईकोर्ट के सामने रखें। इस एफिडेविट में समीर वानखेड़े का भी नाम दर्ज है । NCB के मुताबिक़ आर्यन खान के पास किसी भी तरह का ड्रग्स क्रूज पर नहीं मिला था और ना ही वो ड्रग्स के नशे में थे । अगर बात सिर्फ इतनी सी है तो आर्यन को अब तक बेल मिल जानी चाहिए थी । अब सवाल यह है की क्या NCB के पास आर्यन के खिलाफ कुछ और सबूत है जो वे छिपा रहें है । आखिर क्यों पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट फिर विशेष एनडीपीएस कोर्ट और अब बॉम्बे हाई कोर्ट तीनो जगह NCB , आर्यन की जमानत याचिका का विरोध कर रही है । आखिर NCB क्या छिपा रही है । बहरहाल आज के ट्रेंडिंग में इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़ ।