जम्मू कश्मीर में हो रहे आम जनता की हत्या का जिम्मेदार कौन

0
192

जम्मू कश्मीर में नागरिकों पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन के साथ साथ पूछताछ की प्रक्रिया जारी है .जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 70 युवाओं को हिराशत में ले कर पूछतछ कर रही है । सुरक्षा बालों ने अब तक पुरे कश्मीर से 570 लोगों को हिरशत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है । एक हप्ते में 5 आम नागरिकों की हत्या ने कश्मीर की आम जनता को डरा दिया है । गौरतलब है की पांचो मृत नागरिक अल्पसंख्यक समुदाय से आते थे ।बता दें कि प्रदेश में एक सप्ताह में 5 निर्दोष नागरिकों को ‘लक्ष्य बनाकर हत्या’ किए जाने के बाद दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक सनसनी मची हुई है. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की तो गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा एजेंसियों के टॉप एक्सपर्ट को कश्मीर भेज दिया है ।

कश्मीर की जनता ने सीआरपीएफ पर भी एक ब्यक्ति की जानलेने का आरोप लगाया है । हालाँकि यह पहली दफा नहीं था जब काश्मीर में आम जनता की हत्या हुई है इसके पहले भी कई मामले आये हुए है . आकड़ो को देखे तो पता चलता है की पिछले ८ महीनो में अब तक २५ आम जनता की हत्या हो चुकी है ।इन 25 में से तीन गैर-स्थानीय थे, दो कश्मीरी पंडित थे और 18 मुसलमान थे. सबसे ज्यादा हमले श्रीनगर में हुए, जहां पर 10 ऐसी घटनाएं हुईं. इसके बाद पुलवामा और अनंतनाग में चार-चार घटनाएं हुई हैं .गौरतलब है की इस बार सुरक्षा बालों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वालों के खिलाफ एक बड़ा हमला शुरू करने की तैयारी की है । ये हत्याएं किस उद्देश्य से और कौन करवा रहा है इसका पता जल्द ही चल जाएगा . हम आपको इस खबर से जुडी हर उपदटेस देते रहेंगे देखते रहिये टीडी न्यूज़.