एक 22 महीने की भूखी प्यासी बच्ची ने घने जंगल में बिताये 3 दिन और 2 रात

0
194

रूस की एक 22 महीने की एक बच्ची आज कल चर्चा में है । दरसल रूस के घने जंगल में जहां खूंखार जंगली जानवर भरे पड़े हैं, वहां एक 22 महीने की बच्ची तीन दिन अकेले रही। गौर करने वाली बात यह रही की उसे किसी भी जानवर ने कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया है । बच्ची के माता पिता के अनुसार बच्ची पार्क में से खेलते खेलते जंगल में जा पहुंची थी जिसके बाद माता पिता के साथ बचाव दाल के 500 लोगों ने बच्ची को जंगल में ढूँढना शुरू कर दिया था।परन्तु बच्ची का कही पता नहीं चला ।

तीन दिन और दो रात इतने के बाद बचाव दल को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद देखा गया तो बच्ची पेड़ के पास खड़ी मिली । the sun के रिपोर्ट के मुताबिक़ बच्ची काफी कमजोर हो गई थी और उसे कई कीड़ों ने काटा था हालाँकि किसी भी जानवर ने उसे चोट नहीं पहुंचाया था । सोचने वाली बात है की एक 22 महीने की बच्ची बिना खाये पिए 3 दिन और 2 रात कैसे गुजारी । लोग इसे चमत्कार ही मान रहें हैं