कर्णाटक के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में पूर्व CDS जेनरल बिपिन रावत के मौत के बाद नए CDS की नियुक्ति को लेकर कई सारे फैसले लिए जा रहें हैं। फिलहाल आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार वह इस पद पर तब तक कार्यरत रहेंगे जब तक की नए CDS की नियुक्ति नहीं हो जाती।
दरअसल सीडीएस का पद आने से पहले देश में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (Chiefs of Staff Committee) हुआ करती थी उसी को देखते हुए नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी नियुक्त किया गया है। आपकी जानकारी के लीयेबता दे की CDS से पहले चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ही तीनो सेनाओं के बिच का समन्वय बना के रखती थ। इस कमेटी में तीनों सेना के प्रमुख शामिल होते हैं. क्योंकि जनरल एमएम नरवणे सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए उन्हें इस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही नए CDS की भी नियुक्ति की जायेगी।