पोर्न वीडियो बनाने के मामले में अरेस्ट हुए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के केस में परत दर परत बाते सामने आ रही हैं । हालाँकि पुलिस अभी इस मामले की और भी गहनता से जांच कर रही है और मीडिया को किसी भी तरह का बयान देने से कतरा रही है । खबर है की मुंबई पुलिस को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का मानना है की जब राज कुंद्रा के राज खुलेंगे तो उसकी जद में कई बड़े नाम भी सामने आएंगे। इसमें सफेदपोश से लेकर कई बड़े नौकरशाह और फिल्मी सितारे भी शामिल हो सकते हैं । सूत्रों के मुताबिक पुलिस के इस जांच में कई और दिग्गज लोगों के नाम सामने आएं हैं मगर पुलिस अभी उन्हें गिरफ्तार या उनका नाम मीडिया के सामने नहीं ला रही है ,ऐसा करने से आगे के जांच में दिक्कत आ सकती है । मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार यह रैकेट हाल फिलहाल में सामने आया सबसे बड़ा रैकेट है जिसमें नेता से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं। गौरतलब है की राज कुंद्रा एक सेलिब्रिटी के पति होने के साथ एक बहुत बड़े बिसनेस मैन भी है जिनका नेट वर्थ लगभग 4000 करोड़ है।राज कुंद्रा न सिर्फ भारत में ही बल्कि विदेशों में भी अपने ब्यापार को फैलाये हुए है ऐसे में इस रैकेट का विदेशों तक फैले होने का भी दवा किया जा रहा है ।पुरे मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि राज कुंद्रा के मामले में कई खुलासे अभी और होने हैं। कई पॉइंट्स पर काम किया जा रहा है। इस मामले में अब बॉलीवुड से भी जुड़े लोग बोलने लगे हैं। कई सेलिब्रिटी ने शिल्पा और राज के पक्ष में बोला है तो वहीं कुछ छोटे परदे के कलाकारों ने राज कुंद्रा पर लगाए हुए अपने पुराने आरोपों को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ला कर रख दिया है । दरसल राज कुंद्रा पर पहले भी पोर्न वीडियो के मेकिंग को ले कर छोटे कलाकार पुलिस में शिकायत कर चुके हैं । कुंद्रा और उनसे जुड़े लोगों की कॉल डिटेल खंगालने पर शक की सुई इस दिशा में भी घूम रही है की कुंद्रा और उसके करीबी सिर्फ पोर्न वीडियो बना कर ही नहीं बल्कि और भी बहुत से काले कारनामों के जरिये लाखो करोड़ों की आय करते हैं । पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुंद्रा से पहले इस मामले में हिरासत में लिए गए उसके सहयोगी के फ़ोन कॉल के अलावा व्हाट्सएप और एसएमएस से कुछ नेताओं और बड़े अधिकारियों की बातचीत होने के प्रमाण भी हैं। पुलिस का कहना है की जब ये केस पूरी तरह से solve हो जाएगा तो कई नेता, अभिनेता और नामी गिरामी लोग हवालात के पीछे नजर आएंगे । इस केस में किस किस की संलिप्तता है ये पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा । फिलहाल टीडी ट्रेंडिंग में इतना ही राज कुंद्रा से जुडी हर खबर देखने के लिए देखते रहें टीडी न्यूज़