अब Railway के AC Coach में यात्रा करने के दौरान घर से नहीं ले जाने पड़ेंगे कम्बल

0
157

कोरोना संक्रमण महामारी के बाद सभी ब्यवस्थाएँ औ रसुविधाएँ वापस लौट रही हैं। इसी क्रम में अब रेलवे में लम्बे सफर के यात्रियों की पुरानी सुविधा एक बार फिर मुहैया करवाई जायेगी। दरअसल रेल मंत्रालय ने अपने पुराने प्रभाव को तत्काल निरशत करते हुए नया आदेश ले लिया है। इस आदेश के अंतर्गत रेलवे का वातानुकूलित डब्बों में अब एक बार फिर यात्रियों के लिए बेड रोल की सुविधा मुहैया कराइ जायेगी। यानी अब यदि आप वातानुकूलित बोगियों में यात्रा करेंगे तो आपको घर से कम्बल और तकिया ले जाने की जरुरत नहीं होगी।

यह सुविधा अब रेल बोर्ड के तरफ से मिलेगी। आपको बता दें की यह सुविधा पहले भी यात्रियों को मुहैया कराई जा रही थी परन्तु बिच में covid 19 महामारी के कारन यह सुविधा रोक दी गई थी। अब इसे पुनः शुरू करने का फैसला लिया गया है। रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए बीते दिनों पेंट्री कार्ड की शुरुआत की थी जिसके जरिये यात्रियों को बना हुआ खाना मिल सके यानी चाय कॉफी से लेकर रात के भोजन तक की सुविधा ट्रेन में ही मिलेगी ट्रेन में ही खाने को बना कर बेचीं जायेगी। इससे पहले ट्रेन में सिर्फ ready to eat वाले ही भोजन मिलते थे लेकिन अब यात्रियों को ताजा खाना भी मिल पायेगा। इसके बाद रेलवे ने अब बेड रोल की सुविधा भी दे दी है जिसके तहत आपको यात्रा के दौरान घर से कम्बल ले जाने की जरुरत नहीं है। पूर्व मद्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द कुमार ने कहा की यात्रियों के लिए यह सविधाएँ मुहैया कराई जा रही है। यह सुविधा तत्काल भागल पुर से चलने वाली विक्रम शिला एक्सप्रेस ,गरीब रथ एक्सप्रेस , दादर एक्सप्रेस ,सूरत एक्सप्रेस और सभी सुपरफास्ट राइनो के AC कोचों में यह सुविधा मुहैया कराइ जायेगी । बहरहाल अभी के लिए इतना ही देखते रहें टीडी न्यूज़।