बंगाल चुनाव के दौरान हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर हाई कोर्ट ने इसके जांच का जिम्मा अब सीबीआई को सौंप दिया है ।कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सीबीआई अदालत की निगरानी में ही जांच करेगी। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि हत्या और दुष्कर्म के मामलों की जांच भी सीबीआई करेगी, वहीं अन्य मामलों की जांच एसआईटी करेगी। सीबीआई के इस फैसले से ममता को झटका लग सकता है ।
गौरतलब है की बंगाल चुनाव के दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा था जिस पर कल हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। पश्चिमबंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले सरकार से यह गुहार लगाई थी की यह सीबीआई को न देकर स्थानीय पुलिस को दी जाए जिसके बाद इस मामले में लोगो के उनके दोषी होने का शक बढ़ गया है ।