तालिबान ने अफगानिस्तान में अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है ,ताज मिली खबरों के मुताबिक़ तालिबान ने अफगान के महिला गवर्नर सलीमा माजरी को अपने कब्जे में ले लिया । अफगानिस्तान के इस बुरे वक़्त में जब वहां के नेता और राष्ट्रपति देश छोर कर भाग रहें हैं सलीमा मजारी ने अकेले ही तालिबानी सेना से मुक़ाबला किया । ख़बरों के मुताबिक़ सलीमा ने अंत तक तालिबान का मुक़ाबला किया और अंत में तालिबान द्वारा पकड़ी गई । उन्होंने तालिबान से लड़ने के लिए बन्दुक भी उठा ली थी ।
तालिबान शुरू से ही महिला शशक्तिकरण का विरोधी रहा है ऐसे में सलीमा जैसे गवर्नर के साथ क्या बर्ताव किया जाएगा ये सोंच के भी डर लगता है ।. अफगानिस्तान का बल्ख प्रांत जब तालिबान के कब्जे में आया, तब वहां के जिले चाहर में सलीमा मजारी तालिबान के पकड़ में आ गईं. बता दें कि अफगानिस्तान में अब तक कुल तीन महिला गवर्नर को तालिबान ने पकड़ा है जिनमे से सलीमा पहली थी ।