मुख्यमंत्री नीतीश बोले- यूक्रेन से भारत लौटे बिहारवासियों को अपने खर्च पर घर तक पहुंचाएगी सरकार ।

0
266

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार की मदद से यूक्रेन से भारत आए सभी बिहारवासियों को सरकार घर तक पहुंचाएगी। इसके लिए पूरा खर्च बिहार सरकार उठाएगी। नीतीश ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जो भी आना चाहता है उसे अपनों तक पहुंचाया जाए। नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि भारतवासियों को वापस लाया जाएगा। कई छात्र लौट भी चुके हैं। रविवार को सीएम नीतीश समाज सुधार अभियान के तहत पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नीतीश ने बिहार में शराबबंदी के फैसले और इससे जुड़ी अपनी यादों को साझा किया।

बता दें कि रविवार को बड़ी संख्या में छात्र पटना लौटे हैं। यूक्रेन से मुंबई और दिल्‍ली लाए जाने के बाद उन्हें दो फ्लाइटों से राजधानी लाया गया। इस दौरान पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और डीएम चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि जो भी छात्र यूक्रेन में हैं उन्हें केंद्र सरकार प्राथमिकता से भारत ला रही है। देश लौटने के बाद राज्य सरकार अपने खर्चे पर छात्रों को घर तक पहुंचाएगी। शाम को चार बजे गो एयर की एक और फ्लाइट दिल्ली से आ रही है। यह बिहार में रहने वाले 11 छात्रों को पटना लाएगी।