“अच्छा हुआ नाथू राम गॉड ने सत्यानाशी गाँधी को मार दिया”

0
201

देश में धर्म के नाम पर आज कल कुछ भी हो रहा है ,बात हम किसी भी धर्म की करें वो चाहे हिन्दू हो ,मुश्लिम हो दोनों ही धर्मों में कभी कभी कुछ लोग अपनी हद पार कर जाते है। इसी तरह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में भाषण देते हुए कालीचरण महाराज ने अपनी हद पार कर दी। कालीचरण ने अपने भाषण में न सिर्फ नेताओं को बुरा भला कहा बल्कि राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी पर भी अभद्र टिप्पणियां की। दरसल देश के अलग-अलग राज्यों में हिंदू ‘धर्म संसद’ का आयोजन किया जा रहा है जिसका मकसद धार्मिक प्रचार प्रसार करना और लोगों को धर्म का पाठ पढ़ाना है मगर इसमें शामिल होने वाले साधु-संत अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आते जा रहें हैं।

महाराज काली चरण ने अपने बयान में गांधी जी के बारे में अभद्र कहा और कहा की उन्होंने देश को सत्य नाश कर दिया इसके अलावा उन्होंने नाथू राम गॉड से की तारीफ़ करते हुए कहा की अच्छा किया जो गांधी को मार दिया। उन्होंने मुशलमानो को निशाना साधते हुए कहा की एक कट्टर हिन्दू को देश की सत्ता की बागडोर समभालने को दे दे फिर डेकेहे क्या होता है। कालीचरण के इस बयान के बाद से ही लोगों का उनपे गुस्सा फूटने लगा है। कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा की , ”यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए. गांधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है. यह अक्षम्य अपराध है। कई लोगों ने उनके इस बयान की वजह से उन्हें देश द्रोही घोषित करने की मांग कर रहें है। बहरहाल पुलिस जल्द ही इस्पे कुछ करवाई करेगी