Russia Ukrain Criris :- रूस की बमबारी से तबाह यूक्रेन की सीमा पर लोगों का लगतार जमावाड़ा हो रहा है।

0
393

यूक्रेन की इस लड़ाई में जबरदस्त तबाही हुई है। रूस के हमलों से यूक्रेन बुरी तरह से तबाह होने के कगार पर पहुंच चुका हैं। इस जंग में अब खतरनाक मोड़ आ चुका हैं।

रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

यूक्रेन का मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की लगातार अमेरिका और यूरोपीयन यूनियन के नेताओं से संपर्क बनाए हुए हैं और अपनी बात रख रहे हैं। अपने एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि उनकी अमेरिकी, ब्रिटेन और यूरोपीयन यूनियन के प्रमुख से बात हुई है। उन्‍होंने इन सभी को मौजूदा हालात से अवगत कराया है।

रूस और यूक्रेन की लड़ाई को दो सप्‍ताह हो चुके हैं। इस लड़ाई में यूक्रेन की अरबों डालर की संपत्ति अब तक नष्‍ट हो चुकी है। हजारों लोगों की मौत इन हमलों में हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच अब तक हुई बातचीत का कोई नतीजा न निकलने की वजह से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। यूक्रेन की सीमा पर लोगों का लगातार जमावड़ा हो रहा है।

20 लाख से अधिक शरणार्थी

पड़ोसी देशों में यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्‍या करीब 20 लाख तक पहुंच चुकी है। हजारों की तादाद में लोग ऐसे हैं जो लापता लोगों की श्रेणी में हैं। हजारों को सामूहिक कब्रों में बिना किसी अंतिम रस्‍म अदायगी पर दफनाया गया है। ये वो मंजर है जिसकी कल्‍पना करना भी कुछ समय पहले तक मुमकिन नहीं था।

खतरनाक मोड़ पर जंग आ गई हैं।

इस जंग में अब खतरनाक मोड़ आ चुका है। रूस ने हवाई हमलों से यूक्रेन की कमर तोड़ने का मन बना लिया है। रूस जिन जगह पर हमले कर रहा है उनमें अस्‍पताल और रिहायशी इलाके शामिल हैं।