Russia Ukraine War:- रीवने स्थित सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर क्रूज मिसाइल से हमले का दवा करते हुए कहा कि इसमें 80 से ज्यादा विदेशी व यूक्रेनी सैनिक मारे गए।

0
353

Ukraine War:- रूस ने उत्तरी यूक्रेन के एक केमिकल प्लांट पर बमबारी की, जिसके कारण वहां से घातक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा और लोग दशहत में आ गए।

यूक्रेन ने अपने सभी बंदरगाहों को किया बंद

यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्रालय ने बताया कि काला सागर व अजोव सागर स्थित उसके सभी बंदरगाह अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। बंदरगाहों में पोतों के प्रवेश व निकासी पर रोक लगा दी गई है।

‘जेलेंस्की की हत्या के लिए रूस ने भेजा एक अन्य आतंकी गैंग’

आइएएनएस के अनुसार, यूक्रेन के मुख्य खुफिया महानिदेशालय ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘रूस ने यूक्रेन के शीर्ष राजनीतिक व सैन्य नेतृत्व की हत्या के लिए एक अन्य आतंकी गैंग को सुपारी दी है। उसका मुख्य निशाना राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, उनके प्रशासन के प्रमुख व प्रधानमंत्री हैं।’

यूक्रेन ने अपने तटीय शहर मारीपोल में सेना के समर्पण संबंधी रूस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। रूस ने कहा था कि अगर यूक्रेनी सेना समर्पण कर देगी, तो वह मारीपोल से नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारा दे सकता है। मारीपोल में यूक्रेनी सेना पर दबाव बनाने के लिए रूस ने बमबारी तेज कर दी है। राजधानी कीव में रूसी बमबारी में एक शापिंग सेंटर ध्वस्त हो गया और कम से कम आठ लोग मारे गए।

मारीपोल में हालात हो चुके बहुत खराब

यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, रूसी सेना ने गत दिनों एक आर्ट स्कूल पर बमबारी के कुछ घंटे बाद गलियारा खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे ठुकरा दिया गया। उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेसचुक ने समाचार संस्थान यूक्रेनियन प्रवदा से कहा, ‘आत्मसमर्पण का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। हम रूस को पहले ही यह बता चुके हैं।’ उन्होंने कहा कि मारीपोल में हालात बहुत खराब हो चुके हैं। वहां मानवीय सहायता भी नहीं पहुंच पा रही है।