सोये रह गए होम गार्ड और चोरी हो गई तीन राइफल्स समेत 90 गोलियां ।

0
171
After over 70 years of service, the Uttar Pradesh Police is finally retiring the 303 rifles on this year's Republic Day. An order to this effect was passed on Thursday by the state police headquarters in Lucknow.

बिहार के खगड़िया जिले से होम गार्ड के एक लापरवाही की खबर सामने या रही है। दरअसल एक होमगार्ड ड्यूटी पर ही सो गया जिसके वजह से तीन राइफल तथा 90 कारतूश चोरी हो गएं । यह घटना खड़िया जिले के अनचौली अञ्चल की घटना है । दरअसल रात मे 4 गार्ड जवान ड्यूटी पर थे पर वो सो गएं जिसके बाद जब वह सुबह सो कर जागे तो 4 राइफल मे से तीन राइफल गायब हो चुके थे । इनमे नरेंद्र सिंह , जोगी सिंह , शशि भूषण सिंह तथा वकील सिंह शामिल हैं ।

पुलिस ने इसकी छानबीन सुरू कर दी है , वहाँ मौजूद CCTV कैमरे मे देखने पर पता चला की उसके साथ भी छेड़ – छाड़ भी की गई है । पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की आखिर 4 लोगों के राइफल्स मे से 3 का ही राइफल्स क्यूँ चोरी हुआ । चोरी की गई 90 गोलियां लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं इस लिए पुलिस के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती है कारतूसों को ढूँढना ।