भारत में कोरोना संक्रमण के मामले स्थिर , पिछले 24 घंटे में आये इतने केस …

0
349

भारत पिछले कुछ महीनो में कोरोना महामारी से काफी त्रस्त रहा है ,भारत में एक दिन ऐसा भी आया था जब प्रतिदिन कोरोना केसों की संख्या 4 लाख के पार रही थी ।हालाँकि अब स्थिति पहले की तुलना में काफी सामान्य दिख रही है । पिछले कई दिनों से देश में प्रतिदिन केसों की संख्या 40 हजार के आस पास रह रही है । हालाँकि ये आकड़े भी अब तक कम हो जाने चाहिए थे मगर जैसा की स्वास्थ बिभाग ने चेतावनी दी है की देश में कोरोना के तीसरी लहर का आगमन हो चूका है तो ऐसे में केस घटने की उम्मीद कम है ,बल्कि सावस्थ मंत्रालय यह कोशिश कर रही है की कोरोना मरीजों की संख्या स्थिर रहें ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 35,342 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 483 मरीजों की वायरस की वजह से जान गई है. । वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 38,740 मरीज ठीक हुए हैं.संक्रमित मरीजों के आकड़े कम है पर संतुष्टिजनक नहीं । देश में अब तक 3,04,68,079 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और सुरक्षित अपने परिवारों के बिच है ।

corona updates.

देश में फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत पर है और भारत में एक्टिव केस 4,05,513 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.30 फीसद है। वहीं बात अगर टीकाकरण की की जाए तो भारत में 21 जून के बाढ़ टीकाकरण में तेजी आई है अब तक भारत में कुल 42,34,17,030 लोगों को टीकों की खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल हैं. अब तक कुल 45.29 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 54,76,423 वैक्सीन की खुराक दी गई है।

यह भी देखें…

https://tdnews.in/todayspecial/td-breaking/salman-khan-is-married-his-wife-and-children-are-in-dubai-know-the-truth/(opens in a new tab)