मणिपुर हिंसा ; मेरी कॉम ने मणिपुर मे शांति बहाल के लिए प्रधानमंत्री से मांगी मदद ।

0
196

मणिपुर मे भड़की हिंसा ने सबका दिल दहला दिया है । मणिपुर मे जिस तरह से हिंसा ने उपद्रवी रूप लिया है वह निश्चित तौर पर भयावह है ।यह हिंसा बुधवार को एक आदिवासी आंदोलन के दौरान भड़की जिसके बाद भारत की महान मुक्केबाज एम सी मैरी कौम ने ट्वीट कर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है । उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा की मेरा राज्य जल रहा है कृपया मदद करें ।

इसके अलावे मैरी कौम ने एक विडिओ बना कर भी प्रेस सम्वदाताओं से बात किया और कहा की  “मणिपुर की स्थिति देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। बीते रात से ही राज्य की स्थिति बिगड़ी हुई है। इस मामले में मैं केंद्र सरकार से अहम कदम उठाने और राज्य में शांति सुरक्षा प्रदान करने की अपील करती हूं। इस हिंसा में कई लोगों ने अपने परिवार खो दिए। राज्य की स्थिति जल्द से जल्द सामान्य होना चाहिए।”

दरअसल यह हिंसा बुधवार को चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (एटीएसयूएम) द्वारा बुलाए गए ‘आदिवासी एकजुटता रैली’ के दौरान भड़की थी। यह मार्च इंफाल घाटी में रहने वाले गैर- आदिवासियों की अनुसूचित जनजाति (एसटी) की मांग के विरोध में निकाला गया था।