मर जाएंगे पर हार नहीं मानेंगे। Ukrain की जनता ने रोका Russia के सैनिको का Tank

0
268

रूस का यूक्रेन पर हमले का आज लगतार सातवां दिन है। रूस अब धीरे धीरे यूक्रेन को चारो तरफ से घेरने की कोशिश कर रहा है। हालिया मिली जानकारी के मुताबिक़ रूस ने आज यूक्रेन के खारकीव शहर पर लगातार वार के कारण खारकीव शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। खारकीव की बड़ी बड़ी इमारते धु धु कर के जल रही है। आपको बता दें की खारकीव में कल रात रूस ने कई मिसाइल दागे और अपनी सेना को वहां तैनात कर दिया था। हालाँकि यूक्रेन की सरकार ने वहां से पहले ही अपने नागरिकों को निकाल लिया था परन्तु कुछ लोगों की क्षति अभी भी मानी जा रही है।

आपको बता दें की रूस की सेना अब धीरे धीरे यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही है। गौरतलब है की रूस की सेना धीरे धीरे यूक्रेन को चारो तरफ से घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में यूक्रेन पर दबाव भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इधर यूक्रेन की जनता ने रूस के खिलाफ बगावत शुरू कर दिया है। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ हथियार उठा लिया है। आज सुबह जब रुसी सैनिक क्रीमिया से अपने तोपको यूक्रेन के तरफ ला रहे थे ऐसे में वह की जनता ने सैनिको का विरोध करते हुए उनके सामने खड़े हो गए इस पर रुसी सैनिको को रुकना पड़ गया है। हालाँकि यह स्थिति उनके लिए काफी डरावनी है परन्तु उनके जब्जे और देशभक्ति को देख कर ऐसा लग रहा है की वह किसी भी कीमत से रूस से हार मानने के मूड में नहीं है। बहरहाल हम यूक्रेन से रिलेटेड हर अपडेट को आप तक पहुंचाते रहेंगे तब तक के लिए देखते रहिये टीडी न्यूज़।